इस पर 9.1 प्रतिशत का ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही आयकर छूट भी मिलती है. वित्त मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में इस योजना के अंतर्गत 56,471 खाते खोले गए हैं. उसके बाद तमिलनाडु में 43,362 और आंध्र प्रदेश में 15,877 खाते खोले गए हैं.
बिहार में इस योजना के तहत सबसे कम 204 खाते ही खुले हैं. केरल में सिर्फ 222 और पश्चिम बंगाल में 334 खाते खोले गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2,054 खाते खोले गए हैं, जबकि हरियाणा में 4,177 तथा उत्तर प्रदेश में 7,620 खाते सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.