नयी दिल्ली : सस्ती दर पर उडान सेवा देने वाली इंडिगो चरणबद्ध तरीके से घरेलू मार्गों पर 16 नयी उडानें शुरू करेगी. इससे उसकी उडानों की संख्या मौजूदा 597 से बढकर 613 हो जाएगी. चरणबद्ध तरीके से इन उडानों की शुरुआत कल से होगी. एयरलाइन की विज्ञप्ति के अनुसार 16 नयी उडानों में से आठ को दिल्ली, लखनउ, पटना और कोलकाता मार्गो पर पेश किया जाएगा. इसके अलावा इंडिगो कोलकाता से गोवा के लिये उडान शुरू करेगी. इससे बाजार में इंडिगो की स्थिति मजबूत होगी.
संबंधित खबर
और खबरें