ई-नीलामी के जरिये केवल 130 संपत्ति बेच पाया स्टेट बैंक

मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 300 संपत्तियों की बहु-प्रचारित ई-नीलामी में से करीब 130 संपत्ति ही बेच सका. इससे उसे करीब 100 करोड रुपये मिले हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज शाम कहा, ‘हमने ई-नीलामी के जरिये करीब 130 संपत्ति बेची.... इससे करीब 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:09 AM
an image

मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 300 संपत्तियों की बहु-प्रचारित ई-नीलामी में से करीब 130 संपत्ति ही बेच सका. इससे उसे करीब 100 करोड रुपये मिले हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज शाम कहा, ‘हमने ई-नीलामी के जरिये करीब 130 संपत्ति बेची.

इससे करीब 100 करोड रुपये मिले हैं.’ एसबीआई फंसे कर्ज को काबू में करने के लिये प्रयास कर रही है. इसी के तहत ई-नीलामी के जरिये ऐसी संपत्ति बेचने का निर्णय किया. बैंक ने करीब 1,200 करोड रुपये मूल्य की 300 संपत्ति बेचने के लिये रखा था. इसमें दफ्तर, दुकान, कारखाना इमारत तथा रिहायशी अपार्टमेंट शामिल हैं. ई-नीलामी शनिवार को हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version