पासवान ने किया एलान, राशन कार्ड से नहीं अब Online मिलेगा गेहूं, चावल और चीनी

जयपुर : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पीडीएस सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि कालाबाजारी पर नियंत्रण करते हुए आम उपभोक्ता को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 10:56 PM
an image

जयपुर : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पीडीएस सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि कालाबाजारी पर नियंत्रण करते हुए आम उपभोक्ता को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि देश में गेहूं , चीनी एवं चावल की कमी नहीं है. खाद्य सुरक्षा में सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

पासवान ने आज यहां विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि आगामी छह माह में देश के सभी राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि गरीब उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके. मौजूदा समय ग्यारह राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू है जिसके तहत लाभान्वितों को लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 करोड़ 88 लाख लोगों को 2 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा में निर्धारित लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों के चयन होने पर अपात्र लोगों को हटाने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. पासवान ने कहा कि राज्य में बेमौसम बरसात से फसलों को हुए नुकसान वाले क्षेत्रों में पीडित व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री ने 4.85 लाख टन गेहूं नि:शुल्क राज्य को उपलब्ध करवाने की मांग की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version