अब PAN के लिए नहीं करना होगा इंतजार, सिर्फ 48 घंटे में हो जायेगा जारी

नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है जिसमें आपका स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड आवेदन के बाद सिर्फ 48 घंटे में जारी कर दिया जाएगा. पहले पैन के लिए आवेदन करने के 15 से 20 दिनों बाद पैन कार्ड प्राप्‍त हो पाता था. सरकार ने आयकर की प्रक्रिया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:06 AM
an image

नयी दिल्ली : सरकार जल्द ही ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है जिसमें आपका स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड आवेदन के बाद सिर्फ 48 घंटे में जारी कर दिया जाएगा. पहले पैन के लिए आवेदन करने के 15 से 20 दिनों बाद पैन कार्ड प्राप्‍त हो पाता था. सरकार ने आयकर की प्रक्रिया को आसान बनाने की गरज से एकसा फैसला किया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जल्द पैन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की जायेगी. इसमें आवेदक को उसका पैन कार्ड सिर्फ 48 घंटे में मिल जाएगा.’ इसके अलावा ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे जिसमें लोग अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में एक अधिसूचना जारी कर पैन कार्ड पाने के लिए मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जन्मतिथि का वैध प्रमाण घोषित किया है. आयकर रिटर्न दाखिल करने, एक निश्चित राशि से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किसी वाहन की बिक्री या खरीद के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version