डाक बैंक व ई-कामर्स पर चर्चा के लिये प्रसाद ने की बैठक

नयी दिल्ली : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाक बैंक तथा ई-कामर्स डिलीवरी मामले से जुडे मुद्दों की समीक्षा के लिये डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आज मुलाकात की. प्रसाद ने कहा कि दुनिया का सबसे बडा डाक नेटवर्क के साथ डाक विभाग डाक बैंक बना सकता है जो भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:24 AM
an image

नयी दिल्ली : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाक बैंक तथा ई-कामर्स डिलीवरी मामले से जुडे मुद्दों की समीक्षा के लिये डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आज मुलाकात की. प्रसाद ने कहा कि दुनिया का सबसे बडा डाक नेटवर्क के साथ डाक विभाग डाक बैंक बना सकता है जो भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में पासा पलटने वाला साबित हो सकता है.

साथ ही घरेलू ई-कारोबार डिलीवरी खंड में बाजार में अगुवा बन सकता है. सरकारी बयान के अनुसार, ‘संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने डाक बैंक स्थापित करने, पत्रों की डिलीवरी और ई-वाणिज्य से संबद्ध मुद्दों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक नयी दिल्ली के डाक भवन में हुई.’

प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया कि डाक घरों का विशाल नेटवर्क के साथ प्रस्तावित डाक बैंक भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में पासा पलटने वाला बन सकता है. इसे हाल में घोषित मुद्रा बैंक के लिये स्थानीय एजेंसी बनना चाहिए. घरेलू ई-कामर्स डिलीवरी मामले में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को उनके क्षेत्र में काम कर रही ई-कामर्स कंपनियों के साथ एक-एक कर बैठक करने को कहा ताकि सेवाओं के बारे में उनकी राय प्राप्त की जा सके और जरुरत के हिसाब से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाये जाए.

इस मौके पर डाक विभाग की सचिव कावेरी बनर्जी ने कहा कि स्पीड पोस्ट के मामले में शिकायत 1:10,000 है और पहुंच, निगरानी, डिलवरी प्रदर्शन के आधार पर स्पीड पोस्ट घरेलू एक्सप्रेस खंड में अगुवा है. हालांकि सचिव ने प्रसाद को आश्वस्त किया कि विभाग ने सडक परिवहन नेटवर्क के जरिये मेल डिलीवरी में सुधार के लिये कई कदम उठाये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version