बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह शुरू होने वाली यात्रा से पहले चीन से कहा है कि वह भारत के साथ हिंद महासागर में गहरे समुद्र तल में खनन में सहयोग करने का इच्छुक है जहां उसने सोना और चांदी जैसे बहुमूल्य खनिजों के भंडार की खोज की है.
चीन के सरकारी अखबार ह्यदी चायना डेलीह्ण ने चीन के महासागर खनिज संसाधन अनुसंधान एवं विकास संघ के हवाले से कहा है, ‘महासागर में विकास की गतिविधियां तेज होने और हिंद महासागर में खनिजों की निकासी बढने के साथ चीन गहरे समुद्र में खनन के मामले में भारत के साथ सहयोग करने का इच्छुक है.’
रपट के अनुसार भारत को एक आदर्श भागीदार करार देते हुए संगठन के उप निदेशक हे जोंग्यू ने कहा कि अखबार में कहा गया कि चीन और भारत दोनों विकासशील देश हैं और अंतरराष्ट्रीय समुद्रतल प्राधिकारण (आइएसए) के तहत अनुबंध पर काम करने वाले देश हैं.
इसलिए हममें बहुत समानता है और आगे सहयोगी के लिए बहुत से अवसर हैं. चीन के सागर संबंधी मामलों के विभाग (स्टेट ओसियेनिक एडमिनिस्ट्रेशन) के उप निदेशक चेन लियान्जेंग 20 अप्रैल को भारत यात्रा पर थे और उन्होंने सुझाव दिया था कि दोनों पक्ष महासागरीय अनुसंधान एवं विकास पर सहयोग बढाएं. उन्होंने कहा ‘यदि हम सहयोग करते हैं तो हम लागत, जोखिम और मुनाफा साझा कर सकते हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड