हैदराबाद: अमेरिका के बाहर गूगल हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा कैम्पस खोलने की योजना बना रही है. भारत के आईटी हब के रुप में पहले से विख्यात हैदराबाद को और एकनयी सौगात मिलने जा रही है. गूगल अपना नया कैंपस हैदराबाद में खोलने जा रही है. तेलंगाना के आईटी मंत्री के रामा राव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गूगल इसके लिए 1000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है. सात एकड़ के इस कैंपस में 6,000 लोगो को नौकरी मिलने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें