एयर इंडिया ने चालक दल के 17 सदस्यों को किया निलंबित

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने कुछ वरिष्ठ विमान परिचारिकाओं सहित अपने चालक दल के 17 सदस्यों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने आराम करने का ‘अपर्याप्त’ समय मिलने को लेकर बहुत सी अंतरराष्ट्रीय उडानों में देरी कराई थी. मामले की जांच भी की जा रही है.... सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 1:33 PM
feature

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने कुछ वरिष्ठ विमान परिचारिकाओं सहित अपने चालक दल के 17 सदस्यों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने आराम करने का ‘अपर्याप्त’ समय मिलने को लेकर बहुत सी अंतरराष्ट्रीय उडानों में देरी कराई थी. मामले की जांच भी की जा रही है.

सूत्रों ने आज बताया कि उडान सेवाओं की एक सहायक महाप्रबंधक के हस्ताक्षर वाला इस आशय का आदेश पिछले शुक्रवार को जारी किया गया , हालांकि इसमें निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है.

22 मई को जारी आदेश में कहा गया है, ‘आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, मामले की जांच चल रही है… प्रमाणित स्थायी आदेश के प्रावधानों के तहत एक विस्तृत आरोप पत्र भी दिया जाएगा.’ एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि आराम कम समय मिलने का हवाला देते हुये उडानों में देरी कराने के चलते कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है लेकिन चालक दल के सूत्रों ने दावा किया है कि इन विमान परिचारिकाओं ने नियमों का पालन किया था.

विमानन नियामक डीजीसीए के आराम की अवधि संबंधी नियमों के मुताबिक, चालक दल का कोई सदस्य 24 घंटे की समयावधि में आराम का समय दिए बिना एक उडान के दौरान 11 घंटे से अधिक समय तक काम नहीं ले सकता.

सूत्र ने बताया कि नियम के अनुसार एक अंतरराष्ट्रीय उडान के चालक दल के सदस्यों को किसी उडान से लौटने के बाद करीब 22 घंटे से कम समयावधि में काम पर नहीं लौटाया जा सकता. आराम के इन घंटों के दौरान या तो वे अपने घरेलू अड्डे पर रहेंगे या फिर किसी अन्य उस अड्डे पर ,जहां से अंतरराष्ट्रीय उडान जाने वाली होगी.

सूत्रों ने बताया कि जिन विमानों की उडानों में इन 17 विमानपरिचारिकाओं के कारण कथित तौर पर देरी हुई उसमें दिल्ली से लंदन ,मिलान और रोम के अलावा जेद्दाह से कालीकट और कोच्चि की उडानें शामिल थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version