कश्मीर में बाढ राहत के लिये 400 करोड रुपये की परियोजना को मंजूरी

श्रीनगर : केंद्र ने पिछले साल बाढ से प्रभावित कश्मीर में तत्काल बाढ प्रबंधन कार्य के लिये 400 करोड रुपये मूल्य की परियोजना को मंजूरी दी है. राज्य के दौरे पर आई एक संसदीय समिति को आज यह जानकारी दी गई. सिंचाई और बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जल संसाधन पर 31 सदस्यीय संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:58 PM
an image

श्रीनगर : केंद्र ने पिछले साल बाढ से प्रभावित कश्मीर में तत्काल बाढ प्रबंधन कार्य के लिये 400 करोड रुपये मूल्य की परियोजना को मंजूरी दी है. राज्य के दौरे पर आई एक संसदीय समिति को आज यह जानकारी दी गई. सिंचाई और बाढ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जल संसाधन पर 31 सदस्यीय संसद की स्थायी समिति को बताया कि सरकार भविष्य में घाटी को बाढ से बचाने के लिये अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों रणनीति पर काम कर रही है.

पीडीपी सांसद तारिक हामीद कारा के निमंत्रण पर संसदीय समिति राज्य के दौरे पर आयी है. पीडीपी सांसद भी समिति के सदस्य हैं. अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को पिछले साल सितंबर में आयी भीषण बाढ के बाद उससे बचने के लिये किये गये उपायों के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार बाढ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 401 करोड रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version