नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने अपने घरेलू मार्गों पर यात्रा के लिए न्यूनतम 1,777 रपये के किराए वाली स्कीम आज पेश की जो सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है और इस किराए में सभी कर शामिल हैं.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छूट वाले टिकटों की बुकिंग 10 जून से 12 जून के बीच ऑनलाइन, एयर इंडिया की वेबसाइट और उसके टोल फ्री नंबर व अधिकृत ट्रैवेल एजेंटों के जरिए कराई जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें