मुंबई : व्यापार घाटा मई में घटकर तीन महीने के निचले स्तर पर आने और देश के चालू खाते के घाटे के लिए परिदृश्य में सुधार आने के बीच शेयर बाजारों में अंतिम पहर लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 100 अंक सुधरकर 26,686.51 अंक पर बंद हुआ.दिन में एक समय सेंसेक्स 200 अंक से भी अधिक टूट गया था. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मई में व्यापार घाटा कम होकर 10.4 अरब डालर पर आने के बाद निवेशकों ने लिवाली बढा दी जिससे बाजार की धारणा सकारात्मक हुई.
संबंधित खबर
और खबरें