नयी दिल्ली : एलजी अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीद कर अपने बाजार को और मजबूत करेगा. स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार को देखते हुए एलजी ने अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीदने का फैसला लिया है. कोरिया की एलजी आधारित कंपनी फिनलैंड की नोकिया से उन सभी टेक्नोलॉजी का करार करेगी. नोकिया ने इस कदम का स्वागत किया है. कंपनी के तरफ से जारी बयान में कहा गया है हम इस तरह के कदम का स्वागत करते है. नोकिया के पास 2 जी, 3 जी और 4 जी मोबाइल के 60 से अधिक लाइसेंस मौजूद है.
संबंधित खबर
और खबरें