नयी दिल्ली : वोडाफोन आइडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए दो नये RedX Family Plan लॉन्च किया है. नये प्लान की कीमत 1699 रुपये और 2299 रुपये है. मालूम हो कि कंपनी का 1099 रुपये का प्लान पहले से चल रहा है. हालांकि, यह प्लान केवल एक सदस्य के लिए ही था.
वोडाफोन आइडिया 1699 रुपये के नये प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड हाईस्पीड डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 3000 एसएमएस प्रतिमाह की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में घर के तीन सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा वोडाफोन आइडिया मूवीज एंड टीवी के साथ एक साल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम का एक साल का मेंबरशिप, डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का मेंबरशिप, सात दिनों का इंटरनेशनल रोमिंग के साथ-साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा दी जा रही है.
वहीं, वोडाफोन आइडिया 2299 रुपये के नये प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड हाईस्पीड डेटा और 3000 एसएमएस प्रतिमाह की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में घर के पांच सदस्यों को शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा वोडाफोन आइडिया मूवीज एंड टीवी के साथ एक साल का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम का एक साल का मेंबरशिप, डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का मेंबरशिप, सात दिनों का इंटरनेशनल रोमिंग के साथ-साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा दी जा रही है. प्लान देखने के लिए यहां क्लिक करें…
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड