चेन्नई : दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने लोकप्रिय मोपेड एक्सएल सुपर की बिक्री एक करोड वाहनों के पार जाने का जश्न मनाते हुए आज इसका एक विशेष संस्करण पेश किया. एक्सएल सुपर टीवीएस मोटर के दिवंगत चेयरमैन टी.एस. श्रीनिवासन और वर्तमान चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन के दिमाग की उपज थी और इसे 1980 में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:35 PM
चेन्नई : दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने लोकप्रिय मोपेड एक्सएल सुपर की बिक्री एक करोड वाहनों के पार जाने का जश्न मनाते हुए आज इसका एक विशेष संस्करण पेश किया. एक्सएल सुपर टीवीएस मोटर के दिवंगत चेयरमैन टी.एस. श्रीनिवासन और वर्तमान चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन के दिमाग की उपज थी और इसे 1980 में लांच किया गया था.
चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा, ‘वाहनों की बिक्री एक करोड का स्तर पार करने के अवसर पर कंपनी ने टीवीएस एक्सएल सुपर का विशेष संस्करण पेश किया है जो दो रंगों- सिल्वर ग्रे एवं टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि विशेष संस्करण तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में उपलब्ध होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.