नयी दिल्ली: मुंबई से 61 लोगों को दुबई ले जा रही जेट एयरवेज की एक उडान को विमान में बम होने का ट्वीट मिलने के बाद मस्कट हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पडा. हालांकि बाद में ट्वीट गलत पाये जाने पर विमान को आगे की उडान के लिए मंजूरी दे दी गयी. पिछले दो दिन में यह ऐसी दूसरी घटना है.
संबंधित खबर
और खबरें