नयी दिल्ली : अपनी मातृत्व व पितृत्व नीति में बदलाव के बाद अब ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ऐसे कर्मचारियों को 50,000 रुपये के भत्ते की पेशकश की है जो बच्चा गोद लेना चाहते हैं. यह भत्ता 10 जुलाई से प्रभावी है. फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने से कहा कि इस राशि का इस्तेमाल बच्चा गोद लेने के लिए आने वाले कानूनी, एजेंसी या नियामकीय लागत या अन्य खर्चों के लिए किया जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें