Hyundai की नयी SUV creta लांच, कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली : देश में स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) के तेजी से बढते बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के उद्देश्य से कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै ने आज एसयूवी क्रेटा पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 8.59 लाख रुपये है. क्रेटा को पहली बार वैश्विक बाजार में भारत से पेश किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 4:01 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) के तेजी से बढते बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के उद्देश्य से कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै ने आज एसयूवी क्रेटा पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 8.59 लाख रुपये है. क्रेटा को पहली बार वैश्विक बाजार में भारत से पेश किया जा रहा है. पांच सीटों वाले इस वाहन को भारत में उतारने के बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जाएगा.

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीइओ बी.एस. स्यो ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘हमें विश्वास है कि क्रेटा भारत में हुंदै की स्थिति मजबूत करेगा. यह देश में एसयूवी खंड को नये सिरे से परिभाषित करेगा.’ उन्होंने बताया कि 1600 सीसी पेट्रोल इंजन वाले संस्करण की कीमत 8.59 लाख रुपये से 11.19 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 9.46 लाख रुपये से 13.6 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी ने डीजल इंजन के दो संस्करण के साथ इसे बाजार में उतारा है जिसमें 1400 सीसी के संस्करण की कीमत 9.46 लाख रुपये से 11.45 लाख रुपये के बीच है, जबकि 1600 सीसी के संस्करण की कीमत 11.59 लाख रुपये से 13.6 लाख रुपये के बीच है. क्रेटा में कई खूबियां हैं जैसे निगरानी प्रणाली, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट चाबी और चमडे की सीटें आदि. कंपनी ने इस वाहन के लिए पिछले 20 दिनों में 15,000 से अधिक बुकिंग पहले ही प्राप्त कर ली है.

कंपनी ने क्रेटा के विकास पर 1,000 करोड रुपये निवेश किया है और इसे कोरिया में डिजाइन व विकसित किया गया. घरेलू बाजार में हुंदै की क्रेटा का मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, रेनो की डस्टर, निसान की टेरैनो, महिन्द्रा की स्कार्पियो, महिन्द्रा एक्सयूवी500 व टाटा सफारी स्टॉर्म से होगा जो 6.75 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच की कीमत में उपलब्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version