दो दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 100 से ज्‍यादा उछला

मुंबर्इ :बंबई शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्‍स आज 100 से ज्‍यादा उछलकर 27,500 के पार चला गया है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.20 अंक बढकर 27,563.43 अंक पर बुद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.05 अंक बढकर 8,375.05 अंक पर बंद हुआ.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 10:15 AM
feature

मुंबर्इ :बंबई शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्‍स आज 100 से ज्‍यादा उछलकर 27,500 के पार चला गया है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 104.20 अंक बढकर 27,563.43 अंक पर बुद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.05 अंक बढकर 8,375.05 अंक पर बंद हुआ.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स में इस सप्‍ताह लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी लौट आयी है. सेंसेक्‍स 80 अंक की बढत के साथ 27,540 अंकों पर कारोबार करता है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 8,361 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में तेजी का रुख है.

मिडकैप के शेयर 91 अंकों की बढ़त पर कारोबार करता दिख रहा है. इसी प्रकार स्‍मॉलकैप के शेयरों में 81 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. कल मंगलवार को सेंसेक्‍स गिरावट के साथ खुला लेकिन कुछ ही देर में सेंसेक्‍स में बढत देखी गयी. बढत हासिल होते ही निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट फिर देखा गया और अंतिम कारोबार में सेंसेक्स 102.15 अंक और टूटकर 27,459.23 अंक पर बंद हुआ.

यह महीने भर का न्यूनतम स्तर है. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज बाद में होने वाली बैठक व भारतीय रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के मद्देनज सतर्क रुख रखते हुए ‘इंतजार करो व देखो’ की नीति अपना रखी थी. विदेशों से कमजोरी के समाचारों व कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणामों ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया. सेंसेक्स जो शुरू में मजबूत चल रहा था, बाद में बिकवाली दबाव के चलते सेंसेक्स अंतत: 0.37 प्रतिशत की गिरावट दिखाता हुआ 27,459.23 अंक पर बंद हुआ. यह 19 जून के बाद का इसका निम्नतम स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version