सेंसेक्स में 156 अंकों की उछाल, निफ्टी 8,422 पर

मुंबई : बीएसइ सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 156 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज हुई. ऐसा सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच जुलाई के डेरिवेटिव खंड की समाप्ति के मद्देनजर शार्ट-कवरिंग के कारण हुआ. सूचकांक में पिछले सत्र के दौरान 104.20 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी जबकि आज के कारोबार में यह 156.72 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 11:11 AM
feature

मुंबई : बीएसइ सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 156 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज हुई. ऐसा सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच जुलाई के डेरिवेटिव खंड की समाप्ति के मद्देनजर शार्ट-कवरिंग के कारण हुआ. सूचकांक में पिछले सत्र के दौरान 104.20 अंकों की तेजी दर्ज हुई थी जबकि आज के कारोबार में यह 156.72 अंक या 0.56 प्रतिशत चढकर 27,720.15 पर पहुंच गया.

इसके अलावा पूंजीगत उत्पाद, स्वास्थ्य की देखभाल, रीयल्टी, सार्वजनिक उपक्रम, वाहन और बैंकिंग खंड के शेयरों में नीचले स्तर पर लिवाली बढने से कारोबारी रुझान पर असर हुआ. इधर एनएसइ निफ्टी 46.60 अंक या 0.55 प्रतिशत चढकर 8,400 के स्तर को पार कर गया और 8,421.65 पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version