उन्होंने कहा, ‘मैं और प्रिसिला खुशकिस्मत हैं कि हमें लोगों की जिंदगियों से जुडने का मौका मिला. अब हम अपने बच्चे और आने वाली पीढी के लिए दुनिया को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.’ जुकरबर्ग की इस पोस्ट को नौ घंटे के भीतर फेसबुक पर 70 हजार कमेंट मिले और लगभग 28000 लोगों ने इसे शेयर किया.
31 वर्षीय टेक्नोक्रेट जुकरबर्ग ने कहा, ‘जब आप को पता चलता है कि आप की जिंदगी में एक बच्चा आने वाला है तो आप बहुत सारे सपने संजोना शुरू कर देते हैं. आप उसके भविष्य को लेकर सपने बुनने लगते हैं. आप योजनाएं बनाने लगते हैं और एक दिन अचानक यह सपना टूट जाता है. यह अनुभव बहुत ही दुखद होता है.’
इस पर जुकरबर्ग ने कहा कि कई लोग गर्भपात को लेकर खुलकर बात नहीं करते लेकिन आज के दौर में आप अपनी परेशानियां और डर लोगों से साझा कर सकते हैं. जुकरबर्ग ने कहा, ‘हम अपनी बेटी के दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं और उसके आने की जानकारी भी आपको जल्द ही देंगे.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.