मुंबई :बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 161.19 अंक बढकर 26,392.38 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 53 अंक बढकर 8,001.95 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गयी. हालांकि सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया.बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कल की बढ़त के बाद लगातार बढ़त बनाये हुए है. सेंसेक्स लगभग 400 अंक चढ़कर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 26,541 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में इस बढ़त को बरकरार रखते हुए 8000 के आंकड़े को पार कर गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 133 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं स्मॉलकैप के शेयर 163 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें