पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 0.5 प्रतिशत की कमी
नयी दिल्ली : वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के जीडपी आंकड़े में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है.यह आंकडा अप्रैल से जून तिमाही पर आधारित है. जबकि जनवरी से मार्च तिमाही में यह आकडा 7.5 प्रतिशत था.सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जीडीपी 7.5 प्रतिशत से गिरकर 7 प्रतिशत रह गयी है. जीडीपी के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 6:01 PM
नयी दिल्ली : वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के जीडपी आंकड़े में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है.यह आंकडा अप्रैल से जून तिमाही पर आधारित है. जबकि जनवरी से मार्च तिमाही में यह आकडा 7.5 प्रतिशत था.सरकार द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जीडीपी 7.5 प्रतिशत से गिरकर 7 प्रतिशत रह गयी है. जीडीपी के जारी आंकड़े उम्मीद से कम हैं.जीडीपी में धीमी वृद्धि दर में धीमेपन और औद्योगिकी उत्पादन में नरमी को देखते हुए रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की संभावना बढी है.
आर्थिक गतिविधियों को मापने के लिये सीएसओ द्वारा अपनाए जा रहे सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) पर आधारित नये मानदंड के आधार पर भी पहली तिमाही में जीवीए घटकर 7.1 प्रतिशत पर आ गयी जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 7.4 प्रतिशत था.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकडों के अनुसार जनवरी-मार्च 2015 में जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत जबकि अप्रैल-जून, 2014 में यह 6.7 प्रतिशत थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.