खुशखबरी! पेट्रोल 2 रुपये लीटर सस्ता, 50 पैसे घटे डीजल के दाम, जानें कीमतें
नयी दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये लीटर और डीजल में 50 पैसे लीटर की कटौती की गयी है. वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है. इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि नयी दरें सोमवार मध्यरात्रि से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 7:09 PM
नयी दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये लीटर और डीजल में 50 पैसे लीटर की कटौती की गयी है. वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बीच ईंधन के दामों में इस महीने में यह तीसरी कटौती है. इंडियन आयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि नयी दरें सोमवार मध्यरात्रि से प्रभावित होंगी. दिल्ली में स्थानीय शुल्कों सहित पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये लीटर की कमी की गयी है. मंगलवार से राजधानी में पेट्रोल का दाम 61.20 रुपये लीटर होगा.
अभी यह 63.20 रुपये लीटर है. वहीं डीजल का दाम 44.95 से घटकर 44.45 रुपये लीटर हो जाएगा. पेट्रोलियम कंपनियों ने इससे पहले 15 अगस्त को पेट्रोल कीमतों में 1.27 रुपये लीटर और डीजल में 1.17 रुपये की कटौती की गयी थी. इससे पहले 1 अगस्त पेट्रोल के दाम 2.43 रुपये लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटाये गये थे.
पेट्रोल और डीजल की नयी कीमतें
देश के चार महानगरों में सोमवार मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल की संशोधित कीमतें.
पेट्रोल :
महानगर
पुरानी दरें (रुपये/ लीटर)
नयी दरें (रुपये/ लीटर)
कटौती ( रुपये/ लीटर)
दिल्ली
63.20
61.20
2.00
कोलकाता
68.10
66.50
1.60
मुंबई
68.24
66.23
2.01
चेन्नई
63.49
61.46
2.03
डीजल :
महानगर
पुरानी दरें (रुपये/लीटर)
नयी दरें (रुपये/लीटर)
कटौती (रुपये/लीटर)
दिल्ली
44.95
44.45
0.50
कोलकाता
48.66
48.23
0.43
मुंबई
50.04
49.51
0.53
चेन्नई
46.08
45.56
0.52
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.