नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की बिक्री अगस्त में 40,680 इकाइयों के साथ लगभग एक साल पहले के स्तर पर बनी रही. कंपनी ने पिछले वर्ष 40,883 इकाई वाहनों की बिक्री की थी.टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह के दौरान तीन प्रतिशत घटकर 35,478 इकाई रह गई जो बिक्री अगस्त 2014 में 36,403 की संख्या में हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें