चीन ने रूस के तेल व गैस क्षेत्र में बढ़ाया निवेश

बीजिंग : रूस के तेल क्षेत्र में निवेश बढाते हुए चीन ने रूसी कंपनी नोवाटेक से एक तरलीकृत गैस परियोजना में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बीजिंग यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हुए कई समझौतों के तहत यह सौदा किया गया है. चीन की प्रस्तावित ‘बेल्ट एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 12:46 PM
feature

बीजिंग : रूस के तेल क्षेत्र में निवेश बढाते हुए चीन ने रूसी कंपनी नोवाटेक से एक तरलीकृत गैस परियोजना में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बीजिंग यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हुए कई समझौतों के तहत यह सौदा किया गया है. चीन की प्रस्तावित ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के वित्त पोषण के लिए बनाये गये निवेश कोष सिल्क रोड फंड कंपनी लिमिटेड ने नोवाटेक से एलएनजी परियोजना में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

चीन की सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने इस समझौते की खबर दी है. हालांकि उसमें निवेश की जा रही राशि का उल्लेख नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि रूस यूक्रेन के मुद्दे को लेकर यूरोपीय संघ व अमेरिका की पाबंदियों का सामना कर रहा है जिसका फायदा उठाते हुए चीन रूस के तेल व गैस क्षेत्र में अपना निवेश बढा रहा है.

इस हिस्सेदारी बिक्री से पहले नोवाटेक के पास यमल प्रायद्वीप स्थित परियोजना में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि फ्रांसीसी कंपनी टोटल और चाइना नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन के पास 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर इन तीन कंपनियों ने परियोजना में 10 अरब डालर से अधिक निवेश किया है. चीन ने रेशम मार्ग कोष के लिए 40 अरब डालर की राशि निर्धारित की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version