जानें मर्सिडीज AMG C63 S की खूबियां

नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज एएमजी 63 एस लांच की. दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स शोरुम) 1.3 करोड रुपये है. एएमजी क्लास में सी 63 एस 10वां माडल है जिसे मर्सिडीज बेंज ने पेश किया है. यह 4.0 लीटर वी8 बाई-टर्बो इंजन से लैस है. मर्सिडीज बेंज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 3:32 PM
feature

नयी दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज एएमजी 63 एस लांच की. दिल्ली में इसकी कीमत (एक्स शोरुम) 1.3 करोड रुपये है. एएमजी क्लास में सी 63 एस 10वां माडल है जिसे मर्सिडीज बेंज ने पेश किया है. यह 4.0 लीटर वी8 बाई-टर्बो इंजन से लैस है. मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा कि स्पोर्ट्स कार पूर्व माडलों के मुकाबले 32 प्रतिशत कम ईंधन की खपत करती है और चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भरने लगती है.

एक्‍सटेरियर फीचर

आठ सिलेंडर की इस गाड़ी में 5431 सीसी का इंजन लगा हुआ है. इससे गाड़ी काफभ्‍ कम समय में अत्‍यधिक स्‍पीड पकड़ेगी. साथ ही गाड़ी काफी कम समय में कंट्रोल भी होगी. इस कार की हाइएस्‍ट स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. कार का वजन 2725 किलोग्राम है. बेस व्‍हील क्लियरेंस 3165 एमएम है. कार में हेडलाइट ना केवल दिखने में खुबसूरत है बल्कि इसका एलईडी इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्‍टम रात में ड्राइविंग को काफी कंफोर्ट बनाता है. क्‍लीयर विजन के साथ ड्राइविंग का मजा दोगुना हो जाता है. कार में 10 स्‍पोक एलॉ व्‍हील है जो कार की खुबसूरती में चार चांद लगाते हैं. स्‍टाइलिस बॉडी किसी को भी लुभाने के लिए काफी है. गाड़ी में एएमजी स्‍पोर्ट्स सस्‍पेंशन मैजिक बॉडी कंट्रोल के साथ है.

इंटेरियर फीचर

इस कार का इंटेरियर भी काफी आकर्षक है. सबसे पहले बात करते हैं कार की सीटों के बारे में. इस कार की सीटें काफी कंफोर्टेबल है. पीछे की सीटें फोल्डिंग है. आवश्‍यकता अनुसार सीटों को आगे-पीछे तो किया ही जा सकता है. साथ ही आप अपनी पीठ को आराम देने के लिए सीट के बीच वाले हिस्‍से को भी एडजस्‍ट कर सकते हैं. कार में सात रंगों में एमबिएंट लाइटिंग सिस्‍टम लगा है. गाड़ी की लीवर ट्रीम ब्‍लैक पियानो है. इलेक्ट्रिकल एडजस्‍टेबल स्‍टेरिंग को अपनी सुविधानुसार किसी भी ऊंचाई पर फिक्‍स किया जा सकता है. कोकपिट डिस्‍प्‍ले है. क्रोम इफैक्‍ट के साथ इलेक्‍ट्रानिक चाभी इस कार की सुरक्षा को मजबूत करता है.

अन्‍य फीचर

इस कार में 360 डिग्री कैमरा लगा हुआ है. कार में इको स्‍टार्ट और स्‍टॉप सिस्‍टम है. आगे बैठने वाले पैसेंजर और ड्राइवर के लिए कार में मेमोरी पैकेज की सुविधा मौजूद है. कार में ऑटोमेटिक एक्‍टेरियर मीटर और इंटेरियर मीटर लगा हुआ है. जो अलग अनुभव प्रदान करता है. सराउंडिंग साउण्‍ड सिस्‍टम कार में बैठने वालों को एक सुखद अनुभव देगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version