अमेरिका में अमेजन पर जहर बेचने का मुकदमा दर्ज

एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला ने मुकदमा दायर किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने ऑनलाइन साइट अमेजन से सायनाइड मंगाकर आत्‍महत्‍या की थी. महिला का आरोप है कि करीब दो साल पहले उनकी बेटी ने अमेजन साइट से ही जहर की खरीददारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 4:52 PM
an image

एक बड़ी ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला ने मुकदमा दायर किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने ऑनलाइन साइट अमेजन से सायनाइड मंगाकर आत्‍महत्‍या की थी. महिला का आरोप है कि करीब दो साल पहले उनकी बेटी ने अमेजन साइट से ही जहर की खरीददारी की थी. इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि अमेजन पर 2 फरवरी 2013 तक सायनाइड की ऑनलाइन बिक्री की जा रही थी.

इसे अमेरिकी ग्राहकों ने 50 से अधिक बार खरीदा और 11 लोगों ने सुसाइड कर लिया. महिला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उनकी बेटी ने दिसंबर 2012 में अमेजन साइट से ही सायनाइड आर्डर किया था. उसकी डिलिवरी मिलने के बाद बेटी ने सायनाइड खाकर आत्‍महत्‍या कर ली. महिला ने कंपनी के वेंडर और अमेजन पर मुकदमा दायर किया है. महिला का दावा है कि कंपनी ने किचेन आइटम में सायनाइड को शामिल कर रखा था. यूनिवर्सिटी में परेशान किये जाने से छात्रा ने आत्‍महत्‍या कर लिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version