नयी दिल्ली: पेशेवर सेवा फर्म टावर्स वाटसन का कहना है कि भारत में प्रवेश स्तर का वेतन एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे कम में से एक है.टावर्स वाटसन की डेटा सेवा ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार भारत में औसत मासिक शुरुआती वेतन 400 डालर (24,000 रपए)है. दक्षिण कोरिया व सिंगापुर की तुलना में यह पांचवें हिस्से से भी कम है.
संबंधित खबर
और खबरें