सैमसंग मोबाइल सबसे विश्वसनीय ब्रांड, एलजी दूसरे पायदान पर
मुंबई : बाजार अनुसंधान के क्षेत्र की एक एजेंसी द्वारा देशभर में उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक सैमसंग मोबाइल्स देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है, जबकि एलजी दूसरे और सोनी तीसरे पायदान पर है.... बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 5:56 PM
मुंबई : बाजार अनुसंधान के क्षेत्र की एक एजेंसी द्वारा देशभर में उपभोक्ताओं के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक सैमसंग मोबाइल्स देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड उभरकर सामने आया है, जबकि एलजी दूसरे और सोनी तीसरे पायदान पर है.
बाजार अनुसंधान एजेंसी ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी के मुताबिक, सूची में जगह बनाने वाला पहला घरेलू ब्रांड टाटा ग्रुप चौथे पायदान पर रहा. वहीं अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी डेल पांचवे पायदान पर रही, जबकि होंडा छठे, नोकिया सातवें, एचपी आठवे, बजाज नौवें व गोदरेज दसवें पायदान पर रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.