चाकन (पुणे) : देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने यूटिलिटी वाहन खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढाने के लक्ष्य के तहत आज एक काम्पैक्ट एसयूवी, टीयूवी300 पेश किया, जिसकी कीमत पुणे के शोरूम में 6.9 लाख रुपये होगी. टीयूवी300 सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है और ऑटो गियर शिफ्ट जैसी विशेषताओं के साथ इसकामहंगासंस्करण 9.12 लाख रुपये में उपलब्ध है. एमएंडएम समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘टीयूवी300 में महिंद्रा का मजबूत ढांचा है जिससे मुझे भरोसा है कि यह इस खंड में ब्रांड तैयार करेगा और भारत तथा वैश्विक दोनों स्तर पर इसे पसंद किया जाएगा.’
संबंधित खबर
और खबरें