‘द स्ट्रेट्स टाइम्स ने जेटली के हवाले से कहा, ‘इसलिए सस्ती का जितना ज्यादा दौर होगा, भारत को उतना ही लाभ होगा. वैश्विक स्तर पर मंदी के बावजूद, हम एक बेहतर स्थल के रूप में खडे हुए हैं.’ उन्होंने भाजपा नीत भारतीय सरकार के आर्थिक सुधारों की गति पर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने ‘खासी तेजी से’ सुधार किया है. सिंगापुर डेली ने जेटली के हवाले से कहा, ‘मैं कुछ हद तक अधीरता का स्वागत करता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार खासी तेजी से आगे बढी है. सरकार की दिशा एकदम स्पष्ट है.’ उन्होंने करीब 400 वैश्विक कारोबारी नेताओं, निवेशकों और सरकारी अधिकारियों की सभा को बताया कि श्रम, कर, विद्युत आपूर्ति और भूमि सुधारों के मोर्चे पर प्रगति की गयी है.
जेटली ने कहा कि भारत सरकार ने ‘पूर्ववर्ती सरकार के समय के अधिकतर मसलों’ को सुलझा लिया है. जेटली कल यहां पहुंचे थे. उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मुलाकात की. वे विदेश मंत्री के षणमुगम से मिले तथा सरकारी निवेशक तेमासेक होल्डिंग्स और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ बैठकें कीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.