मुंबई: ब्रिटिश बैंक में करीब 13 साल की सेवा के बाद एचएसबीसी इंडिया की प्रमुख नैना लाल किदवई इस साल के अंत तक सेवानिवृत्त हो रही हैं. बैंक ने आज यह जानकारी दी. किदवई मॉर्गन स्टेनली से एचएसबीसी बैंक मंे आई थीं। वह एचएसबीसी इंडिया के चेयरमैन और एचएसबीसी एशिया प्रशांत के कार्यकारी निदेशक के रुप मंे काम कर रही हैं. बैंक ने 58 वर्षीय किदवई के हवाले से कहा, ‘‘सेवानिवृत्ति की आयु पर पहुंचने के बाद अब मेरे लिए समय आ गया है कि मैं कुछ अलग करुं.”
संबंधित खबर
और खबरें