नयी दिल्ली: इस्पात उत्पादन में गिरावट से अगस्त में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 2.6 प्रतिशत रह गयी. पिछले साल इसी महीने में यह वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत थी. कुल औद्योगिक उत्पादन में बुनियादी उद्योगों का योगदान 38 प्रतिशत है. हालांकि, अगस्त माह में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर पिछले महीने जुलाइै से बेहतर रही है. जुलाई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सिर्फ 1.1 प्रतिशत बढा था.
संबंधित खबर
और खबरें