तोक्यो: टोयोटा ने आज ऐसी कार का अनावरण किया जो सडक पर खुद ही चल सकती है. यह आटोमेटेड वाहनों की दुनिया में एक नई पेशकश है. मोडिफाइड लेक्सस जीएस कार सडकों की पहचान, लेन में चलने और अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के लिए सेंसर का प्रयोग करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि वह इन्हीं खूबियों वाली अन्य कारें पांच साल के समय में पेश कर पाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें