नयी दिल्ली : खाद्य वस्तुएं महंगी होने की वजह से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढकर 4.41 प्रतिशत पर पहुंच गयी. आज जारी सरकारी आंकडों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 3.74 प्रतिशत थी. सरकार ने अगस्त के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान पूर्व के 3.66 प्रतिशत से बढाकर 3.74 प्रतिशत कर दिया है.हालांकि, समीक्षाधीन माह के लिए खुदरा मुद्रास्फीति पिछले साल अगस्त की तुलना में कम है. पिछले साल अगस्त में यह 5.63 प्रतिशत थी.
संबंधित खबर
और खबरें