Flipkart ने इतिहास रचा, 10 घंटे में पांच लाख मोबाइल सेट बेचकर रिकार्ड बनाया

नयी दिल्ली : ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि उसने अपनी मौजूदा सेल ‘द बिग बिलियन डेज’ पेशकश में सिर्फ 10 घंटे के भीतर पांच लाख हैंडसेट बेचे. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि यह अपने तरह का रिकार्ड है कि आनलाईन या ऑफलाईन किसी भी मंच के जरिए 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 2:45 PM
feature

नयी दिल्ली : ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि उसने अपनी मौजूदा सेल ‘द बिग बिलियन डेज’ पेशकश में सिर्फ 10 घंटे के भीतर पांच लाख हैंडसेट बेचे. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि यह अपने तरह का रिकार्ड है कि आनलाईन या ऑफलाईन किसी भी मंच के जरिए 10 घंटे की अल्पावधि में भारत में पांच लाख फोन बिके. कंपनी की सेल 13 अक्तूबर को शुरू हुई और यह 17 अक्तूबर को खत्म होगी. मोबाइल फोन की सेल कल आधी रात से शुरू हुई.

फ्लिपकार्ट ने कहा कि बिक्री के लिहाज से बेंगलुर, दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर आगे रहे जबकि अपेक्षाकृत छोटे शहरों में रुचि काफी बढी और इन शहरों में नागपुर, इंदौर, कोयंबतूर, विशाखापत्तनम और जयपुर ने नेतृत्व किया. बेंगलुर की कंपनी ने कहा कि 4जी वाले मोबाइल फोनों की काफी बिक्री हुई.

कंपनी ने कहा ‘इस 10 घंटे की अवधि में जो फोन बिके उनमें से 75 प्रतिशत 4जी सेवा से जुडे मोबाइल फोन शामिल थे.’ फ्लिपकार्ट के वाणिज्यिक मंच के प्रमुख मुकेश बंसल ने कहा ‘मोबाइल खंड की बिक्री जोरदार रही. पांच लाख फोन की बिक्री का रिकार्ड वास्तविक अर्थ में भारत में स्मार्टफोन की बढती मांग का प्रमाण है.’ फ्लिपकार्ट ने सेल के पहले दिन पहले 10 घंटों में 10 लाख उत्पाद बेचे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version