न्यूज चैनलों में FDI की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार
नयी दिल्ली: सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड ने ‘समाचारों की गुणवत्ता’ तथा पत्रकारों के प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान नहीं दिए जाने पर चिंता जाहिर करने के साथ ही आज कहा कि सरकार न्यूज चैनलों में और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई ) लाने के मुद्दे पर विचार कर रही है. भारतीय उद्योग परिसंघ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 3:29 PM
नयी दिल्ली: सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड ने ‘समाचारों की गुणवत्ता’ तथा पत्रकारों के प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान नहीं दिए जाने पर चिंता जाहिर करने के साथ ही आज कहा कि सरकार न्यूज चैनलों में और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई ) लाने के मुद्दे पर विचार कर रही है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई ) द्वारा आयोजित एक समारोह में राठौड ने कहा कि सरकार न्यूज चैनलों में ‘‘अधिक एफडीआई लाने ‘के संबंध में विचार कर रही है.
उन्होंने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘ नहीं कह सकता कि एक समय सीमा में इस काम को कर लिया जाएगा लेकिन सही बात तो यह है कि हमने इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया है , मतलब कि हमने इस दिशा में आगे बढना शुरु कर दिया है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.