बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को इस साल 7 प्रतिशत की दर से बढने की संभावना नहीं दिखती. चीन के प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले सप्ताह जारी आंकडों में चीन की वृद्धि दर वैश्विक वित्तीय संकट के बाद सबसे कम दिखायी गयी. ली ने कल सेंट्रल पार्टी स्कूल में कहा कि हालांकि, चीन अब भी आर्थिक समस्याओं से बाहर निकल सकता है. यह स्कूल कैडरों को प्रशिक्षण देता है. इस साल की तीसरी तिमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद महज 6.9 प्रतिशत बढा जो छह साल में सबसे कम है.
संबंधित खबर
और खबरें