कार्पोरेट कर छूट समाप्त करने का खाका दिसंबर तक

नयी दिल्ली : सरकार कार्पोरेट करों में दी जाने वाली रियायतों को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने और कर की दर अगले चार साल में घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने का खाका अगले महीने पेश करेगी. यह बात राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही. उन्होंने कहा ‘कर छूट को चरणबद्ध ढंग से खत्म करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 3:10 PM
an image

नयी दिल्ली : सरकार कार्पोरेट करों में दी जाने वाली रियायतों को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने और कर की दर अगले चार साल में घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने का खाका अगले महीने पेश करेगी. यह बात राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही. उन्होंने कहा ‘कर छूट को चरणबद्ध ढंग से खत्म करने का खाका जल्दी ही पेश किया जाएगा.’ यह पूछने पर कि क्या इस साल के अंत तक यह आ सकता है, उन्होंने कहा ‘इसे आना चाहिए.’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में कहा था कि भारत में कार्पोरेट कर की 30 प्रतिशत मूल दर अन्य प्रमुख एशियाई अर्थव्यवस्थाओं से अधिक है जिससे घरेलू उद्योग गैर-प्रतिस्पर्धी हो जाता है. कार्पोरेट कर की इस दर को अगले चार साल में घटाकर 25 प्रतिशत पर लाया जायेगा.

यह पूछने पर कि क्या सरकार ने वोडाफोन मामले को अदालत से बाहर निपटाने का विकल्प खुला रखा है, सचिव ने कहा ‘उन्होंने मध्यस्थता की मांग की है और हमने इस पर जवाब दिया है. यदि अदालत से बाहर निपटाने की पेशकश होती है तो सरकार इस पर विचार करेगी.’ भारत का ब्रिटेन की दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वोडाफोन के साथ 20,000 करोड़ रुपये का कर विवाद चल रहा है. मूल कर मांग हालांकि, 7,990 करोड़ रुपये थी उसपर ब्याज एवं जुर्माना समेत कुल बकाया बढकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है.

वोडाफोन मामला आयकर कानून में पिछली तिथि से किये गये संशोधन से जुडा है. तत्कालीन संप्रग सरकार ने उच्चतम न्यायालय के कंपनी के पक्ष में गये फैसले को पलटने के लिए आयकर कानून में पिछली तारीख से संशोधन किया. यह मामला हांगकांग की कंपनी हचिसन द्वारा अपनी भारतीय परिसंपत्ति वोडाफोन को बेचने से जुडे सौदे में पूंजीगत लाभ कर लगाने का है. वोडाफोन ने इस मामले में भारत के खिलाफ मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू की है. केंद्र सरकार और वोडाफोन दोनों ने अपने-अपने मध्यस्थों का नाम सुझा दिया है लेकिन दोनों पक्ष अभी तक तीसरे मध्यस्थ पर सहमत नहीं हो सके हैं.

सरकार ने जून 2014 में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर सी लाहौटी को कर वोडाफोन कर विवाद मामले में मध्यस्थ नियुक्त किया था लेकिन मई 2015 में उन्होंने इस मामले से अपने-आपको अलग कर लिया. वोडाफोन ने अपनी तरफ से मध्यस्थ के तौर पर कनाडा के येव्स फोर्टियर का नाम सुझाया है. भारत द्वारा अपने ओर से मध्यस्थ के मनोनयन को अंतिम रुप देने के बाद दोनों मध्यस्थ एक निष्पक्ष न्यायाधीश की तलाश करेंगे और तभी मध्यस्थता प्रक्रिया शुरू होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version