नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अक्तूबर में 14 प्रतिशत बढकर 2,74,622 इकाइयों की रही. चेन्नई स्थित कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 2,41,044 वाहन बेचे थे.टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य माह में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14 प्रतिशत बढकर 2,64,112 इकाइयों की रही जो अक्तूबर, 2014 में 2,31,990 इकाइयों की थी.
संबंधित खबर
और खबरें