नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ बडौदा का मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 88.7 प्रतिशत गिरकर 124.48 करोड रपये रह गया. ऐसा मुख्य तौर पर वसूली न किए जा सकने वाले ऋण(एनपीए) के लिए प्रावधान में भारी बढोतरी से प्रभावित हुआ.बैंक आफ बडौदा ने नियामकीय जानकारी में बताया कि बैंक को पिछले साल की इसी अवधि में 1,104.22 करोड रपए का मुनाफा हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें