मुंबई: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 427.79 करोड रपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ. घरेलू बाजार में खराब निष्पादन और चीन में जेएलआर की कमजोर बिक्री आदि कारणों से कंपनी को यह घाटा हुआ.पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा मोटर्स को 3,290.86 करोड रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी एकीकृत बिक्री 1.14 प्रतिशत बढकर 60,853.03 करोड रुपये की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 60,163.99 करोड रुपये थी.
संबंधित खबर
और खबरें