स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों के बीच होड़ जारी : देश में 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया लगातार पांचवें दिन भी शनिवार को चली. अभी तक 1,49,966 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई जा चुकी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों के बीच जारी होड़ की वजह से नीलामी प्रक्रिया छठे दिन तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार कंपनियों ने 24वें दौर की बोलियां लगाई हैं.
Also Read: 5G In India: भारत में सितंबर-अक्टूबर तक शुरू हो जाएगी 5G सेवा, केंद्रीय संचार मंत्री ने दी अहम जानकारी
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संतोष जताया : दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा था कि अभी तक नीलामी के लिए रखे गए कुल स्पेक्ट्रम का करीब 71 फीसदी हिस्सा बेचा जा चुका है. उन्होंने स्पेक्ट्रम नीलामी को कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया पर संतोष भी जताया था. शुक्रवार तक 23 दौर की बोलियां लगायी गई थीं. इस दिन बोलियों के सात दौर पूरे हुए थे.
जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी एंटरप्राइजेज के बीच होड़ : दूरसंचार विभाग ने इस नीलामी में कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की पेशकश की है. इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज भी शिरकत कर रही है. (इनपुट : भाषा)
Also Read: JIO 5G: 4G से कितनी फास्ट होगी 5G इंटरनेट की स्पीड? रिलायंस जियो ने बताया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.