”बिहार चुनाव में हार अर्थव्यवस्था के लिए झटका नहीं”

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की हार के लिए ‘विपक्ष की एकजुटता’ को जिम्मेदार ठहराते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इससे आर्थिक सुधार की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा ‘मैं इसे अर्थव्यवस्था के लिए झटका नहीं मानता. ढांचागत सुधार प्रक्रिया बरकरार रहेगी. यह तेज रफ्तार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 2:48 PM
an image

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की हार के लिए ‘विपक्ष की एकजुटता’ को जिम्मेदार ठहराते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इससे आर्थिक सुधार की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा ‘मैं इसे अर्थव्यवस्था के लिए झटका नहीं मानता. ढांचागत सुधार प्रक्रिया बरकरार रहेगी. यह तेज रफ्तार के साथ बरकरार रहेगी.’ जेटली ने स्वीकार किया कि कुछ भाजपा पदाधिकारियों द्वारा चुनाव के दौरान गैर-जिम्मेदाराना बयान से निश्चित तौर पर कहानी बदली है. उन्होंने कहा ‘विपक्ष की बडी एकजुटता’ सबसे मुख्य वजह रही जिसके कारण बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की जीत हुई. गौरतलब है कि 243 सदस्यों वाले बिहार विधान सभा चुनाव में राजग को 58 सीटें मिलीं जबकि महागठबंधन को 178 सीटें.

इस गठबंधन में जदयू, राजद और कांग्रेस थे. यह पूछने पर कि क्या बिहार चुनाव केंद्र की नीतियों के लिए जनमत संग्रह था, जेटली ने ईटी नाउ पर एक साक्षात्कार में कहा ‘जनमत संग्रह शब्द का उपयोग बडी लापरवाही से होता है. हर चुनाव जनमत संग्रह नहीं होगा. किसी राज्य का चुनाव जनमत संग्रह नहीं होता. आप किसी एक मुद्दे पर चुनाव नहीं लड रहे.’ उन्होंने कहा कि भाजपा की मतों की हिस्सेदारी कम नहीं हुई है और महागठबंधन की जीत इसलिए हुई कि विभिन्न विपक्षी दल एकजुट हो गये.

सुधार प्रक्रिया के संबंध में जेटली ने कहा कि सरकार अधिशासी पहलों और बजट प्रावधानों के जरिए इसे बरकरार रखेगी. अगला आम बजट फरवरी 2016 में पेश किया जाएगा. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक जैसे बडे विधेयकों के अटके होने के संबंध में उन्होंने उम्मीद जतायी कि बिहार खपत करने वाला राज्य है, इसलिए विधेयक का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि बिहार चुनाव का नतीजा किसी भी तरह से अर्थव्यवस्था के लिए झटका है. यदि नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति करता है और अच्छी प्रगति करता है तो हमने राज्य के लिए जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है इससे निश्चित तौर पर मदद मिलेगी.’ जेटली ने कहा ‘हमारी सरकार उन राज्यों की अधिक मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें विकास की जरुरत ज्यादा है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version