नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की हार के लिए ‘विपक्ष की एकजुटता’ को जिम्मेदार ठहराते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि इससे आर्थिक सुधार की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा ‘मैं इसे अर्थव्यवस्था के लिए झटका नहीं मानता. ढांचागत सुधार प्रक्रिया बरकरार रहेगी. यह तेज रफ्तार के साथ बरकरार रहेगी.’ जेटली ने स्वीकार किया कि कुछ भाजपा पदाधिकारियों द्वारा चुनाव के दौरान गैर-जिम्मेदाराना बयान से निश्चित तौर पर कहानी बदली है. उन्होंने कहा ‘विपक्ष की बडी एकजुटता’ सबसे मुख्य वजह रही जिसके कारण बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की जीत हुई. गौरतलब है कि 243 सदस्यों वाले बिहार विधान सभा चुनाव में राजग को 58 सीटें मिलीं जबकि महागठबंधन को 178 सीटें.
संबंधित खबर
और खबरें