नयी दिल्ली: ऑनलाइन खुदरा कारोबार कंपनी स्नैपडील ने आज कहा कि उसके दीवाली से पहले ‘होम शापिंग फेस्टीवल’ के दौरान लगभग 10,000 ग्राहकों ने मकान खरीदने में रूचि दिखाई और अपना पंजीकरण कराया. स्नैपडील ने एक बयान में कहा है,‘ भागीदार डेवल्पर व प्रतिष्ठित संपत्ति परामर्शक अब पंजीबद्ध ग्राहकों का दिशा निर्देशन करेंगे. उनके जगह देखने की व्यवस्था करेंगे तथा सौदे पूरे करने में मदद करेंगे. ‘ कंपनी ने 3-9 नवंबर के दौरान ऑनलाइन ‘दीवाली होम बाइंग फेस्ट’ आयोजित किया था. इसके तहत प्रमुख शहरों में 200 से अधिक परियोजनाओं में फ्लैट खरीद पर छूट की पेशकश की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें