नयी दिल्ली : अगले साल से भारतीय रेल के सभी अनुबंध ऑनलाइन दिये जाएंगे. इसकी जानकारी आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी. प्रभु ने रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का वादा भी किया. प्रभु ने गोवा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद मार्गो में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत से सभी काम इंटरनेट के जरिए किये जाएंगे. सभी अनुबंध ई-निविदा के जरिए होंगे.’ रेल मंत्री ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि रेलवे की सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आए. हम जितनी भी परिक्षाएं करवाते हैं उनको लेकर कई शिकायतें आती हैं. हमने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाना शुरू कर दिया है और अब हम सभी परिक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर विचार कर रहे हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें