वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 104 अंक चढा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढत का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढकर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया. हाल में गिरावट वाले शेयरों में आकर्षक मूल्य पर खरीदारी बढने और मजबूत वैश्विक रख से बाजार में तेजी आई.... पेरिस पर हमले को लेकर चिंता भी इस बीच कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 5:30 PM
an image

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढत का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढकर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया. हाल में गिरावट वाले शेयरों में आकर्षक मूल्य पर खरीदारी बढने और मजबूत वैश्विक रख से बाजार में तेजी आई.

पेरिस पर हमले को लेकर चिंता भी इस बीच कम हुई है. कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई. अमेरिकी बाजार में कल आई तेजी से बाद एशियाई व यूरोपीय बाजारों में धारणा बेहतर हुई. सितंबर में समाप्त तिमाही में कई बडी कंपनियों के कमजोर नतीजों से बाजार में सतर्कता का रख है, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशक अभी तक इस महीने शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,732.79 से 25,948.20 अंक के बीच घूमने के बाद अंत में104.37 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढत से 25,864.47 अंक पर बंद हुआ.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 149.57 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,837.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,793 से 7,860.45 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में गेल का शेयर सबसे अधिक 4.04 प्रतिशत चढकर 306.55 रपये पर पहुंच गया. आईटीसी में 2.91 प्रतिशत की बढत आई और यह 348.15 रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में लाभ रहा. इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्टरीज, ल्यूपिन और एलएंडटी सहित 10 शेयरों में गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version