मुंबई :एशियाई बाजारों में मिले-जुले रख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे काटने से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 44 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ.इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज खंड में नवंबर श्रंखला के सौदों का बृहस्पतिवार को निपटान होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रख अपनाने से भी बाजार की धारणा कमजोर रही.कल ‘गुरुनानक जयंती’ के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें