जिनेवा/नयी दिल्ली : एचएसबीसी के पूर्व कर्मचारी और खातों के बारे में जानकारी लीक करने वाले (व्हिस्लब्लोअर) हर्व फल्सियानी को आज स्विटजरलैंड की एक संघीय अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई. फल्सियानी की ‘स्विसलीक्स’ भारत की काले धन की जांच में बहुत महत्वपूर्ण रही है. स्विटजरलैंड के दक्षिणी शहर बेलिनाजेना में फल्सियानी पर औद्योगिकी जासूसी का आरोप लगाया गया. फल्सियानी फैसला सुनाए जाने के समय उपस्थित नहीं थे क्योंकि उन्होंने स्विटजरलैंड में सुनवाई के लिए हाजिर होने से इनकार कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें